समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज 5 हजार किलोमीटर चलकर राजधानी लखनऊ आई समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ से झण्डा दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल सहित वरिष्ठ समाजवादी नेता भी मौजूद रहे।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में प्रयागराज से 9 अगस्त क्रांति दिवस से प्रारम्भ समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा से 84 दिनों में 124 विधानसभा क्षेत्रों तथा 24 लोकसभा क्षेत्रों तक समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो पीडीए साइकिल यात्रा पार्टी के युवाओं ने की है इनका सभी ने साथ दिया है। अभी लम्बी दूरी जाना है। सैफई में नेताजी के जन्म दिवस पर 22 नवम्बर 2023 को कार्यक्रम है। उसके पहले ये लोग सैफई पहुंच जाएंगे। उसके बाद ये सब बूथस्तर पर काम करेंगे। यह लोकसभा चुनाव की तैयारी है। भाजपा उसी से घबराई हुई है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी की लाल ड्रेस में सैकड़ों नौजवान समाजवादी पीडीए साइकिल यात्री जिधर से निकलते हैं उधर लोगों की नज़रें समाजवादी यात्रा पर ही टिकी रहती है।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता