समाजवादी आंदोलन के शिखर पुरूष आचार्य नरेन्द्र देव जी की 64वीं पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आचार्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य जी के नेतृत्व में ही देश में समाजवादी आंदोलन की शुरूआत हुई थी। वे प्रमुख शिक्षाविद्, कई भाषाओं के विद्वान, बौद्ध दर्शन के गम्भीर अध्येता और राजनीति में ‘अजातशत्रु‘ थे। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी विधायकों तथा नेताओं ने आचार्य नरेन्द्र देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आचार्य नरेन्द्र देव जी की श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी नेता विरोधीदल विधानसभा, अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, मनोज पाण्डेय, महबूब अली, नवाब इकबाल, उज्जवल रमण सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई मौजूद रहे।
इनके अतिरिक्त सर्वश्री राकेश प्रताप सिंह, नफीस अहमद, एसआरएस यादव, नरेन्द्र वर्मा, संजय गर्ग, संग्राम यादव, रफीक अंसारी, अबरार अहमद, अरविन्द कुमार सिंह, शशांक यादव, आनन्द भदौरिया, सुनील सिंह साजन, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, डाॅ0 राजपाल कश्यप, वीरेन्द्र यादव, अरविन्द प्रताप यादव, राजेश यादव, संतोष यादव सनी, अमित कुमार यादव, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, राकेश यादव, आशू मलिक, सुभाष राय, नवाब जान, इरफान सोलंकी, हाजी इकराम कुरैशी, अमित यादव, राजकुमार ‘राजू यादव‘ (सभी विधायक) सहित सैकड़ों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
~ यदुवंशी चंद्रप्रकाश यादव ईशानगर
WhatsApp & Mob. +91-8517863072
Website: www.mychandraprakashyadav.blogspot.com/
Facebook: https://www.facebook.com/chandraprakashyadavjee/
Instagram: https://www.instagram.com/chandraprakashyadav1/
Pinterest: https://www.pinterest.com/1chandraprakash/
Twitter: https://www.twitter.com/2chandraprakash/