• जेएनयू में जो भी कुछ हुआ वह सारी दुनिया ने देखा सब वहां पर पूर्व नियोजित था कैसे किस गेट से निकलना है कहां जाना है सब पहले से मालूम था।
• जेएनयू में हिंसा एक साजिश है जेएनयू का सवाल बड़ा है योगेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की हुई।
• नकाबपोश चेहरों के पीछे कौन है।
• जेएनयू में एबीवीपी के लोग छात्रसंघ पर कब्जा करना चाहते हैं वहां पर बीजेपी के लोग कब्जा करना चाहते हैं।
• राजनीतिक एजेंडा फैलाने की कोशिश।
• मारपीट वाले अलग विचारधारा के लोग हैं।
• यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने का षड्यंत्र किया गया है।
• भारतीय जनता पार्टी कभी सत्य नहीं बोलती बीजेपी झूठी पार्टी है। दंगे से किसको लाभ मिलता है सबको पता है।
• हिंसा में जितने भी लोगों की जान गई है वह सब पुलिस की गोली से मरे हैं।
• गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है समाजवादी सरकार में गन्ने का रेट बड़ा था आज रोजगार नहीं मिल रहा है।
• जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 2019 में बच्चों की मौत हुई।
• 2017 में गोरखपुर के अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी।
• रायबरेली AIIMS की जमीन के लिए केंद्र सरकार ने धमकी भरा पत्र भेजा गया था, जिसमे कहा गया था कि अगर जमीन नहीं दी गयी तो किसी और प्रदेश को दे दिया जाएगा।
• मुझे और नेता जी को घर से निकाल दिया है। सुरक्षा हटा ली।
• सरकार का बहुत छोटा दिल है।
• हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिला हॉस्पिटल को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाये गए।
• लोहिया संस्थान बनाया गया।
• दूसरे का काम को अपना बता रहे हैं।
• ये लोग कितने धोखेबाज़ है, इन्होने साइकिल ट्रैक तोड़ दिए है, स्वच्छ भारत का नकली पोस्टर लगा दिया।
• मुख्यमंत्री जो काम पहले करते थे, वही काम करें वही अच्छा है।
• सरकार की ज़िम्मेदारी है बुनियादी ढांचा सही करे।
• डिफेन्स एक्सपो की क्या जरुरत है।
• 1800 बच्चों का टेस्ट हुआ जीने लगभग 1500 बच्चों की मौत हो गयी है, गलत इलाज और दवाई देने से जबकि सरकार ने सिर्फ 500 बच्चों का आकंड़ा दिया था।
• भारतीय भड़काऊ पार्टी है।
• जीडीपी और अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है।
• यूनिवर्सिटी में हमलों के पीछे बीजेपी है।
• सड़क पर दिखने वाले चिन्हित हैं
• मैं काशी छात्रसंघ चुनाव में में जो हिंसा की गई थी उसकी क्लिप प्ले कर रहा हूँ
• नामांकन के दौरान पथराव किया गया
• काशी में सपा छात्रसभा के लोग जीते
• सभी चेहरे चिन्हित हैं , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
• भारतीय जनता पार्टी जुनूनी पार्टी है , दंगे से किसको लाभ मिलता है यह बात स्पष्ट है
• हिंसा के लिए अगर कोई भी ज़िम्मेदार है तो भाजपा है
• केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह सब किया गया है
• क्या आज भी गन्ने के मूल्य का बकाया नहीं है
• आप बेरोजगारों को नौकरी देना चाहते हैं कि नहीं
• छात्रों को जो आरक्षण मिल रहा था , उसको ख़त्म कर दिया
• मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए , सरकार ऐसा कार्य कर रही है
• स्वास्थ मंत्री ने कहा था कि दिमागी बुखार से बच्चों का मरना नई बात नहीं है
• सरकार आंकड़े छुपा रही है , जिन बच्चों की मौत हो जाति है दिमागी बुखार से नेता जी ने 25हज़ार रुपए की मदद करने के लिए दिए जाते थे जब सपा की सरकार आई तो यह पैसा बढ़ कर 50 हज़ार कर दिया
• सपा ने तो अपनी तरफ से मदद की थी , सरकार चाह रही है कि मदद न करना पड़े
• मैं चाहता हूँ कि हाईकोर्ट या सुप्रीमकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके
• क्योंकि बच्चों को गलत दावा देकर इलाज किया जा रहा है
• हमने 500 बेड का अस्पताल दिया था , सरकार अभी भी चालू नहीं कर पाई है
• मुख्यमंत्री तो हर बार अपने गृह जनपद जाते हैं , आखिर वह क्या देखने जाते हैं
• प्रेस वालों के मरने पर भी हम मदद करते थे
• प्रदेश में सपा सरकार में इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसे बेहतर हो , दवा कैसे आसानी से गरीबों को मिल जाए , झाँसी में मैं गया तो वहाँ 1 बेड पर 2 – 2 लोग थे उसी समय हम 500 बड़े बेड का अस्पताल दे कर आए थे
• कैंसर का इलाज तभी संभव है जब डॉक्टर हों , अच्छी मशीने हों , अच्छी व्यवस्था हो
• लेकिन भाजपा को नहीं पता धर्म से तो दर्द का इलाज भी नहीं होगा
• हमने लखनऊ बेहतरीन कैंसर अस्पताल दिया
• हमारी सरकार होती तो 12 तारीख को आईपीएल देखते , अब देखना जाके घिसा पिटा मैच
• सपा ने देश का सबसे बेहतरीन एक्सप्रेसवे दिया है , मेट्रो दी है , स्टेडियम दिया है
• जो डिफेंस का काम कर रहे हैं , उन्हें इन्सेन्टिव दीजिए, क्योंकि कानपुर में डिफेंस का काम बहुत होता है
• अगर आप इन्वेस्टमेंट लाना चाहते हैं , तो सरकार माहौल तैयार करे
• अखबार की रिपोर्ट के अनुसार , सपा के कार्यकर्ता पहले दिन से बच्चों के पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं
• इस लोकतंत्र को बचाने के लिए CAA ,NPR और NRC के लिए सरकार जान रही है कि आम लोग इसके खिलाफ हैं, इसलिए लोगों से मिल रहे हैं
• नागरिकता कानून से सबसे ज्यादा गरीब परेशान होगा , विकास का कोई काम नहीं कर रहे हैं
• आप बताइए सरकार ने लखनऊ में कोई पुलिया तक बनाई है ढाई साल में
• दिल्ली में चुनाव लड़ने पर पहले बात करेंगे उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे
• आज़म खान जी पे फर्जी मुक़दमे लगा दिए हैं