समाजवादी आंदोलन के जूझारू नेता एवं पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री राजनारायण जी को आज उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर नमन ।
हरी पगड़ी और भारी भरकम देह उनकी शख्सियत की पहचान थी. राज नारायण जी कोई साधारण नेता नहीं थे. अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए वे एक ऐसे दुश्मन की तरह थे जिसे देखते ही सामने वाले का कलेजा कांप जाए. सन् सत्तर और अस्सी के दशक में कइयों ने अपने अनुभव से सीखा कि इस नेता की राह में आड़े आना किसी भूल से कम नहीं.
साल 1986 यानी मृत्यु से तुरंत पहले के दिन राज नारायण जी के लिए बड़ी विपदा में गुजरे
निडर फोटोग्राफर स्वर्गीय संजीव प्रेमी जी ने बताया था कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में उनकी नजर राज नारायण जी पर पड़ी. राज नारायण जी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर अकेले बैठे थे. उनकी सहायता करने वाला आदमी गाड़ी लाने के ख्याल से उन्हें उसी जगह अकेला छोड़कर चला गया था. बगैर सहायक के राज नारायण जी उस जगह से एक कदम भी चल पाने में असमर्थ थे. संजीव प्रेमी जी उस व्यक्ति के भाग्य की विडंबना को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दौड़े जिसने एक बार पूरे भारत के भाग्य को आकार दिया था और उसकी यह कोशिश अच्छाई के लिए ज्यादा थी, बुराई के लिए बहुत कम ।
हरी पगड़ी और भारी भरकम देह उनकी शख्सियत की पहचान थी. राज नारायण जी कोई साधारण नेता नहीं थे. अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए वे एक ऐसे दुश्मन की तरह थे जिसे देखते ही सामने वाले का कलेजा कांप जाए. सन् सत्तर और अस्सी के दशक में कइयों ने अपने अनुभव से सीखा कि इस नेता की राह में आड़े आना किसी भूल से कम नहीं.
साल 1986 यानी मृत्यु से तुरंत पहले के दिन राज नारायण जी के लिए बड़ी विपदा में गुजरे
निडर फोटोग्राफर स्वर्गीय संजीव प्रेमी जी ने बताया था कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में उनकी नजर राज नारायण जी पर पड़ी. राज नारायण जी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर अकेले बैठे थे. उनकी सहायता करने वाला आदमी गाड़ी लाने के ख्याल से उन्हें उसी जगह अकेला छोड़कर चला गया था. बगैर सहायक के राज नारायण जी उस जगह से एक कदम भी चल पाने में असमर्थ थे. संजीव प्रेमी जी उस व्यक्ति के भाग्य की विडंबना को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दौड़े जिसने एक बार पूरे भारत के भाग्य को आकार दिया था और उसकी यह कोशिश अच्छाई के लिए ज्यादा थी, बुराई के लिए बहुत कम ।
~ यदुवंशी चंद्रप्रकाश यादव ईशानगर
WhatsApp & Mob. +91-85178-63072
Website: www.mychandraprakashyadav.blogspot.in/
Facebook: https://www.facebook.com/chandraprakashyadavjee/
Instagram: https://www.instagram.com/chandraprakashyadav1/
Pinterest: https://www.pinterest.com/1chandraprakash/
Twitter: https://www.twitter.com/2chandraprakash/
WhatsApp & Mob. +91-85178-63072
Website: www.mychandraprakashyadav.blogspot.in/
Facebook: https://www.facebook.com/chandraprakashyadavjee/
Instagram: https://www.instagram.com/chandraprakashyadav1/
Pinterest: https://www.pinterest.com/1chandraprakash/
Twitter: https://www.twitter.com/2chandraprakash/