॥ समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश ज़िंदाबाद ॥
सोमवार, अप्रैल 14, 2025 6:36:24 AM
॥ युवा सोच ॥
॥ युवा जोश ॥


श्रध्देय नेताजी अमर रहें | डॉ. लोहिया अमर रहें
जनेश्वर मिश्र अमर रहें | श्री अखिलेश यादव ज़िंदाबाद
॥ विकास की बहार ॥
॥ समाजवादी सरकार ॥

Responsive Ad Slot

॥ श्रद्धेय नेताजी अमर रहें ॥


माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, 03 जून 2019 को जाएंगे आजमगढ़

श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ में जनसभा करेंगे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 3 जून 2019 (सोमवार) को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने आजमगढ़ जाएगें। श्री यादव 12.00 बजे आईटीआई का मैदान, आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेगें।
      श्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से भारी जनसमर्थन से अपनी जीत दर्ज की है। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 2 लाख 59 हजार मतों से पराजित किया है। श्री यादव 3 जून 2019 को रात्रि विश्राम आजमगढ़ सर्किट हाउस में करेगें।
      समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री अखिलेश यादव 4 जून 2019 (मंगलवार) को 11.30 बजे जनपद गाजीपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी नेता स्व0 विजय यादव उर्फ पप्पू यादव को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने ग्राम गोसन्देपुर (सलारपुर) थारा करन्दा जिला गाजीपुर स्थित आवास पर जाएगे।  
Don't Miss
© 2019 - 2025 समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश all rights reserved
YADUVANSHI GROUP के द्वारा डिज़ाइन